चंद शेर ...
बहुत मुश्किलसे रोक पाए है आंसू
हमें अब रोने को न कहो
मेहनतसे लाइ है होटोंपर हँसी
उसे यूंही खोने को न कहो
जाने क्यूँ मिली है सज़ा
हम तो बेगुनाह है
के इतने अपनोंके बीच भी
हम बेपनाह है
जिन्दगीने कितने सितम किए
हमेशा हमने की वफ़ा है
पर अब जिंदगीसे कहो कोई
के हम भी उससे खफा है
दर्द की नशा काफ़ी है
हमें तो खाली जाम ही मिला है
इस कदर दिल है टूटा
के न बचा कोई गिला है
खूबसूरत सपने सजाए थे हमने
न जाने किसके भरोसे
निवाले भी लुट गए थालिसे
जिन्दगीने थे जो परोसे
- प्रदन्या जोशी
हमें अब रोने को न कहो
मेहनतसे लाइ है होटोंपर हँसी
उसे यूंही खोने को न कहो
जाने क्यूँ मिली है सज़ा
हम तो बेगुनाह है
के इतने अपनोंके बीच भी
हम बेपनाह है
जिन्दगीने कितने सितम किए
हमेशा हमने की वफ़ा है
पर अब जिंदगीसे कहो कोई
के हम भी उससे खफा है
दर्द की नशा काफ़ी है
हमें तो खाली जाम ही मिला है
इस कदर दिल है टूटा
के न बचा कोई गिला है
खूबसूरत सपने सजाए थे हमने
न जाने किसके भरोसे
निवाले भी लुट गए थालिसे
जिन्दगीने थे जो परोसे
- प्रदन्या जोशी
4 Comments:
khoop chhan !!
Mastach ahe...
Kya Khoob Kaha hai Bhai wah!
Birthday Gifts Online Delivery
Karwachauth Sargi Pooja Thali
Karva chauth Sargi Pooja Thali
Post a Comment
<< Home