कितनी अजीब बात ...
क्यों इतनी अजीब है ज़िंदगी
के कोई कभी समझ न पाए
कई बार थामना चाहा इससे
पर यह मुई तो चलती ही जाए...
पास आता है कोई
तो डर सा लगता है
दूर चला जाए वोही
तो अजीब दर्द होता है
जब खुशिसे झूमता है दिल
तो नज़र आता है दुनिया मे भरा गम
उसी दुनिया के जश्न चुभतेहें आखोंमें
जब अपने दुःख मे डूबते हैं हम ...
नींद के इंतज़ार में रातें
चैन के इंतज़ार में दिन
मंजिलोंके इंतज़ार में रास्ते
और काफिले भटकते रास्तोंके बिन
अनकही आरजू अनसुनी रहे
कुछ ऐसे ही सारे हालात है
के ज़िंदगी अपनी होकर अपनी नही
ये कितनी अजीब बात है ...
- प्रदन्या जोशी
के कोई कभी समझ न पाए
कई बार थामना चाहा इससे
पर यह मुई तो चलती ही जाए...
पास आता है कोई
तो डर सा लगता है
दूर चला जाए वोही
तो अजीब दर्द होता है
जब खुशिसे झूमता है दिल
तो नज़र आता है दुनिया मे भरा गम
उसी दुनिया के जश्न चुभतेहें आखोंमें
जब अपने दुःख मे डूबते हैं हम ...
नींद के इंतज़ार में रातें
चैन के इंतज़ार में दिन
मंजिलोंके इंतज़ार में रास्ते
और काफिले भटकते रास्तोंके बिन
अनकही आरजू अनसुनी रहे
कुछ ऐसे ही सारे हालात है
के ज़िंदगी अपनी होकर अपनी नही
ये कितनी अजीब बात है ...
- प्रदन्या जोशी
5 Comments:
Baalike!! Ati sundar.. parantu, yeh madhyaraatri - pratham peher ke beech, raatri ke teen bajkar baarah minute ka koi shubh muhurat nikalwaaya tha, duniya ko apne vichaaron se avagat karaane ke liye?
:)
~me.
agar hum sach me Nawaab hote to kasam se; hamare darbaar me humse bhi oonchi kursi apki hoti Poet Saahiba :-)
Tu aajari padlis ki kavita aani lekhan kartes watata bharpur ;-)
Wow !! That was such a lovely poem....Pradnya, you are so talented ! You have given me a complex suddenly :)
Birthday Gifts Online Delivery
Karwachauth Sargi Pooja Thali
Karva chauth Sargi Pooja Thali
Post a Comment
<< Home